छह हजार की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

 

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान से जुड़े एक मामले में छह हजार रुपये

की रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखंड के

महानिदेशालय के वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास करने के एवज में 8,500 रुपये की मांग रहे हैं। इस मामले

में कोटियाल पहले ही 2,500 रुपये ले चुके है।

सतर्कता विभाग के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने जाल फैला कर वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल

को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस विभाग ने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता