विद्या भारती की 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजक विद्यालय की जीत
नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीताल में आयोजित विद्या भारती की 36वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इनमें आयोजक विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार ने अंडर-19 व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में और विद्यालय की टीम ने अंडर-19 की टीम स्पर्धा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी स्पर्धा में मानिक सिद्धू ने द्वितीय और वृंदावन बृज प्रांत के रुश्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 के बालिका वर्ग में ब्रज प्रांत मथुरा की नीवी ने प्रथम, योगिता ने द्वितीय और अभव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14, 17, और 19 तथा बालिका वर्ग के अंडर-14 और 19 बालक वर्ग में मेरठ प्रांत ने, अंडर-17 बालक वर्ग में उत्तराखंड प्रांत के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान