विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की तीन दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षक कार्यशाला का आयोजन
-नई शिक्षा नीति पर आचार्यों को भी स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए : भुवन
ऋषिकेश,12 मई (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षक टोली कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रान्त संगठन मंत्री विद्याभारती भुवन, डा. विजयपाल प्रदेश निरीक्षक, विनोद रावत सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति, ईश्वरीदत्त जोशी सह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भुवन जी ने कहा कि आचार्यों को भी स्वाध्याय अवश्य करना चाहिए, जिससे भैया बहनों को अच्छा ज्ञान प्राप्त हो और भैया-बहनों को भी स्वाध्याय के लिए प्रेरित करना चाहिए। विनोद रावत ने कहा कि एक अच्छा प्रशिक्षक कैसे बने सभी को बताया इस वर्ग में 2020 के तहत शिक्षण कैसी हो न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत भैया बहिनों को शिक्षक की कौशलात्मक विकास के लिए विद्या भारती ने एक टोली प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यशाला में प्रांत के सभी जिला शिक्षण प्रमुख, प्रधानाचार्य के अलावा सभी विद्यालय की स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज