5.32 किमी बिछने वाली पेयजल लाइन से दो हजार आबादी को मिलेगा लाभ

 












-पेयजल के लिए दिये जाएंगे 400 कनेक्शन

ऋषिकेश, 16 मार्च (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने खांडगांव और लालपानी में बिछने वाली पेयजल लाइन का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस 5.32 किमी बिछने वाली पेयजल लाइन से दो हजार आबादी को लाभ मिलेगा। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने मंत्री डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

खांडगांव में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन कर डा. अग्रवाल ने बताया कि 93.93 लाख रुपये की लागत से खांडगांव और लालपानी क्षेत्र में 5.32 किमी तक पेयजल लाइन बिछायी जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब दो हजार आबादी को इस पेयजल लाइन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें 400 कनेक्शन दिए जाएंगे।

डा. अग्रवाल ने बताया कि उनकी विधायकी से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या थी और लो प्रेशर की समस्याओं का भी अंबार लगा रहता था। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के बाद से क्षेत्र में इस समस्या को अधिकांशत: दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि खांडगांव और लालपानी क्षेत्र की जनता को भी अब पेयजल की समस्या से निजात पाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, हरीश पंत, बीना रावत, मीना रावत, रतन लाल बिजल्वाण, पीएस पटेल, इंद्रमणि भट्ट, सुशील जोशी, बलवीर नेगी, रोशन ध्यानी, हुकम रावत, सुनीता, गुड्डी नेगी, जलकल अभियंता अरुण विक्रम रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज