विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
Oct 12, 2024, 17:29 IST
देहरादून, 12 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
विस अध्यक्ष अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह देहरादून से कोटद्वार जा रही थी। इस दौरान रास्ते में चिड़ियापुर रेंज हरिद्वार के पास बाइक सवार एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल को तत्काल अपने वाहन से उपचार के लिए नजदीक के चिकित्सालय में पहुंचाया। विस अध्यक्ष ने चिकित्सक से घायल व्यक्ति के उपचार के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद वह अपने कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गईं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार