सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर अपलोड करने का आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। व्यूज और वायरल होने के चक्कर में नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपालोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न करता दिखाई दे रहा था।
सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो की जांच की गई, जिसमें वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमी सिंह, निवासी मोहनपुर, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी गली नंबर-1, सुभाष नगर, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार वीडियो में पिस्टल प्रदर्शित करता हुआ पाया गया।
इस मामले में आरोपित को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने प्लास्टिक की नकली पिस्टल दिखाकर वीडियो बनाया था। पिस्टल का निरीक्षण करने पर वह नकली पाई गई। आरोपी द्वारा भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया, जिससे चलते पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला