करंट हादसे के पीड़िताें ने न्याय की मांग को लेकर शुरू किया क्रमिक अनशन
गोपेश्वर, 12 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के चमोली कस्बे में करंट हादसे में पीड़ित परिवारों ने न्याय की मांग को लेकर सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि 19 जुलाई 2023 को नमामि गंगे परियोजना के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट दौड़ने से 16 लोगों की मौत हाे गयी थी और छह लोग घायल हो गये थे। मृतकों में अधिकांश अनुसूचित जाति परिवार के थे, जो अपने परिवार के भरण पोषण का जिम्मा उठाते थे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत और पीड़ित परिवार के अर्जुन कुमार, अनिल प्रकाश, पवित्रा देवी का कहना है कि इस हादसे के बाद से उनके परिवाराें काे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन ने घटना के समय मदद का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पीड़ित परिवारों की मांग है कि उनके एक सदस्य को रोजगार दिया जाय और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दी जाए। अनशन पर बैठने वालों में अनिल प्रकाश, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, जयदीप कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार, नीता देवी, पवित्रा देवी और ममता देवी आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान