एलबीएस अकादमी के समारोह में शिरकत करने पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़
देहरादून, 5 अप्रैल (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने चुनरी और गंगाजल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उप राष्ट्रपति का देवभूमि पर स्वागत करते हुए चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया।
शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ पहुंचे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां से लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी पहुंचे।
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी अजय सिंह आदि उपस्थित थे।
उप राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/दधिबल