बेहतर कार्य करने वाले प्राध्यापकों को कुलपति ने किया सम्मानित
नैनीताल, 17 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के हरमिटेज स्थित देवदार भवन में बेहतर कार्य करने वाले प्राध्यापकों को एक सम्मान समारोह में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। प्रो. संतोष कुमार व प्रो. नंद गोपाल साहू को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने, प्रो. ललित तिवारी को लिन्नियन सोसाइटी लंदन का फेलो बनने, प्रो. गीता तिवारी को एक्सीलेंट रिसर्चर ऑफ द इयर, प्रो. अर्चना साह नेगी तथा डॉ. लज्जा भट्ट को टीचर ऑफ द इयर पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. हरीश बिष्ट व डॉ. महेंद्र राणा को भी बेहतर कार्य करने के लिये सम्मानित किया।
कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि सभी लोग कार्यों में श्रेष्ठता लाऐं, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. निर्मला ढैला, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. हरिप्रिया पाठक प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. शिवांगी, डॉ. महेश आर्य, डॉ. मनोज आर्य, डॉ. सोहैल जावेद, डॉ. शशि पांडे, डॉ. रितेश साह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हृदयेश कुमार डॉ. पूरन अधिकारी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. निधि वर्मा, हेम भट्ट, विक्रम बेदी, डॉ. मनोज धूनी एवं डॉ. अशोक कुमार उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र