फूलों से सुसज्जित वाहन करेंगे वसंतोत्सव महोत्सव का प्रचार-प्रसार, राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

 


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। राजभवन देहरादून में एक मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रचार वाहनों काे हरी झंडी दिखाई। फूलों से सुसज्जित दो वाहन पूरे देहरादून शहर में वसंतोत्सव महोत्सव का बृहद प्रचार-प्रसार करेंगे।

पहला प्रचार वाहन देहरादून से सेलाकुई और दूसरा देहरादून से डोईवाला सहित पूरे देहरादून शहर में भ्रमण कर पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी देगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग भरपूर आनंद लें। इस दौरान अपर निदेशक उद्यान विभाग डॉ. आरके सिंह, संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग डॉ. रतन कुमार, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज