दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में समाई पिता-पुत्र की कार को एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद
ऋषिकेश, 27 मई (हि.स.)। दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में पिता पुत्र सहित एक कार के गायब हो जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नहर से 3 वर्षीय पुत्र को बरामद कर लिया था। इसके उपरांत गुम हुई कार को सोमवार की सुबह पिता के कंकाल सहित बरामद कर लिया।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि उक्त हादसा 2 अप्रैल 2022 को हुआ था। इस दौरान एक कार चीला शक्ति नहर में रहस्यमय स्थिति में गिर गई थी, जिसमें ऋषिकेश निवासी पिता पुत्र सवार थे। इसमें से पुत्र राघव बंसल 3 वर्ष का शव एसडीआरएफ की टीम ने घटना के कुछ ही दिन बाद बरामद कर लिया था। लेकिन पिता अर्चित बंसल, 32 वर्ष का कुछ पता नही चला था, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम ने कई महीनों तक की थी। कार का कोई पता नहीं चल सका था। आजकल चीला शक्ति नहर में मेंटिनेंस का कार्य चलने के कारण पानी कम होने से कार दिखाई दी, जिसमें मानव का शव (कंकाल) भी था। इसकी सूचना पर पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गई, जो कि जिला पुलिस, एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने शव को जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया है। अब शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज