पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर अंजलि के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
-पांच दिनों में खुलेगा अंजलि के मौत का राज : अर्पण यदुवंशी
-अंजलि के मौत से अस्सी गंगा क्षेत्र में पसरा मातम
उत्तरकाशी, 03 दिसम्बर(हि.स.)। पिछले तीन दिनों से अंजलि (अमृता) के परिजन हंगामा काटा रहे थे। जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर संगमचट्टी क्षेत्र के कफलौं के नजदीक स्थित रिजॉर्ट बेसिक होम स्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में अंजलि का फंदे से लटकी मिली। रविवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने आश्वासन देने के बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जिला अस्पताल में भरोसा दिया कि अंजलि ने आत्महत्या की या हत्या इसका खुलासा पांच दिन के भीतर कारणों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट बेसिक होम स्टे संचालक और उसके कुक पंकज को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर संगमचट्टी क्षेत्र के कफलौं के नजदीक स्थित रिजॉर्ट बेसिक होम स्टे में अंजलि का फंदे से लटकी मिली। रिजार्ट स्वामी अनिल कुडियाल के घर पर उक्त युवती बच्चों की देखभाल का कार्य करती थी। बीते शुक्रवार को युवती फंदे से लटकी मिली इसकी सूचना रिजॉर्ट मालिक ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो व फोटो ग्राफी कर नाबालिग को नीचे उतारा।
अंजलि की मौत की वजह क्या है? अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अनिल और पंकज को गिरफ्तार करने के साथ ही एक और लड़के को पूछताछ के लिए लाई है। बताया जा रहा कि उस रात इस लड़के की अंजलि को कॉल आई थी,लेकिन अंजलि ने उसका फोन रिसीव नहीं किया। इससे पहले भी अंजलि इस लड़के के संपर्क में थी। बहरहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
इधर एसएसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि पुलिस तमाम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट सीज किया गया है और वहां मौजूद फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य भी फारेंसिक टीम ने जुटा लिए हैं। उन्होंने कहा मामले पूछताछ चल रही है और पांच दिन में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मामले की एसआईटी जांच भी की जाएगी। बहरहाल रविवार को युवती का अंतिम संस्कार केदारघाटी स्थित भागीरथी तट पर कर दिया गया है, लेकिन पूरे मामले अभी पर्दा उठाना बाकी है।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल
/रामानुज