बलिदानी जवान शैलेंद्र कठैत को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
उत्तरकाशी 17 जनवरी। गढ़वाल रायफल के गढ़वाल स्काउट में कुमराड़ा गांव निवासी शैलेंद्र कठैत का सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट कुमराड़ा में सहित आस पास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नम आंखों से शहीद को विदाई दी।
बुधवार को बलिदानी जवान शैलेंद्र का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी। सैनिक शैलेंद्र कठैत (28) पुत्र कृपाल सिंह की चीन बॉर्डर के गोल्डुंग पोस्ट नीतीपास बॉर्डर पर पेट्रोलिंग ऑपरेशन के दौरान पैर फिसलने से 15 जनवरी को मौत हो गई थी।
बुधवार को दो दिन बाद सेना के वाहन से सुबह 9 बजे पार्थिव शरीर को श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ लाया गया। व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ व पिपलमण्डी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की।
इसके बाद पंचायत भवन कुमाराडा के बाहर पूर्ण सुरक्षा के साथ जवान शैलेंद्र के पार्थिव शरीर वाली सेना की गाडी़ को घर से कुछ दूर पहले ही खड़ा कर दिया गया था। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर पर पहुंचा तो हर तरफ चीख-पुकार से गांव का माहौल एकदम गमगीन हो गया। अपने पति की पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटी देखकर पत्नी अंजू देवी बेसुध हो गईं। लगभग ग्यारह बजे गढ़वाल स्काउट की 36 जवानों की टुकड़ी के पीछे चलती गाड़ी में रखी जवान शैलेंद्र की अंतिम यात्रा शुरू हुई।
टीम ने जवान शैलेंद्र कठैत को अंतिम सलामी दी। शैलेंद्र कठैत के बड़े बेटे विशाल सिंह ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान स्थानीय विधायक संजय डोभाल, डुंडा एसडीएम बृजेश तिवारी ,मेजर अमन,नायब सूबेदार नेत्र सिंह ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल,ग्राम प्रधान विनोद पुरसोडा , सुमन बडोनी, विजय बडोनी,मनोज कोहली, उदय पाल परमार आदि ने श्रद्धांजलि दी है।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल /रामानुज