थमा मानसून! चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर, तीर्थयात्रियों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग
- मुख्य चिकित्साधिकारी ने परखी स्वास्थ्य व्यवस्था, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उत्तरकाशी, 09 सितंबर (हि.स.)। मानसून सीजन के बाद अब चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत ने निरीक्षण कर यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्था परखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक मार्ग पर स्थापित सभी चिकित्सा इकाइयों एवं जगह-जगह तैनात स्वास्थ्य मित्रों की ओर से श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाएं देखी। निरीक्षण के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य मित्रों की ओर से पहले चरण में तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराई गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और कहा कि दूसरे चरण में भी उसी तत्परता से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारा लक्ष्य रहेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा इकाइयों में तैनात सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों व ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में रखे जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की प्राथमिक जांच अवश्य करवाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकीचट्टी में नवनिर्मित ट्रांजिट हास्टल एवं चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय के अवशेष निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलवीर राणा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल