पौन्टी-मोल्डा सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 6 घायल
-होली को देर रात्रि को हुआ सड़क हादसा, गांव में पसरा मातम
उत्तरकाशी 26, मार्च (हि.स.)। होलिकोत्सव को देर रात्रि पौन्टी-मोल्डा रोड पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इनमें एक युवक की मौत हो गयी। जबकि छह लोग घायल हैं। वाहन में कुल सात लोग सवार थे।
बीती रात्रि बोलेरो यूके07टीडी 4787 बड़कोट से पौन्टी- मोल्डा- खान्सी दोणी मोटर मार्ग पर मोल्डा से लगभग डेढ़ सौ किमी आगे अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर और चार लोग सामान्य घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में भर्ती कराया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय रोविन राणा पुत्र अर्जुन राणा, 29 वर्षीय केंद्र राणा, 27 वर्षीय रूपेश निवासी खान्सी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जबकि रविंद्र रावत(28), विजय राणा(31), मंगलेश रावत (26), निवासी ग्राम खान्सी और वाहन चालक योगेश मोल्डा सामान्य रूप से घायल हैं। उपचार के दौरान राेविन की एम्स में मौत हो गई। उसके गांव में मातम पसरा हुआ है।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/रामानुज