अस्पताल में मारपीट के आरोपित पर कार्रवाई न होने से कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशान

 


-विधायक के आश्वासन पर जिला अस्पताल कर्मियों ने किया धरना समाप्त

उत्तरकाशी, 07 नवम्बर (हि.स.)। जिला अस्पताल में मारपीट के अज्ञात आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अस्पताल अधिकारी-कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठकर कार्य बहिष्कार किया। बाद में क्षेत्र विधायक सुरेश चौहान जिला अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों को आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना दे रहे कमियों ने अपना धरना स्थगित किया।

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी वार्ड में स्टाफ के साथ हुई मारपीट व अभद्रता को लेकर अस्पताल अधिकारी कर्मचारियों का गुस्सा को फूट पड़ा। मारपीट के अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अस्पताल अधिकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठकर कार्य बहिष्कार किया, जिससे दोपहर तक मरीजों को भी दो चार होना पड़ा। बाद में गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान के मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया।

उधर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ जनपद शाखा उत्तरकाशी से जुड़े पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला अस्पताल के सीएमएस को ज्ञापन देते हुए रात्रि ड्यूटी में आपातकालीन सेवा में तैनात स्टॉफ और वाहन चालक के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था और अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग रखी।

कर्मचारियों ने पूर्व की भांति अस्पताल परिसर में चौकी स्थापित करवाने की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। जिला अस्पताल परिसर में कार्य बहिष्कार देने वालों में गिरीश उनियाल, जोगेंद्र पडियार, धीरेंद्र राणा, श्याम सिंह चौहान, कुसुम गौड़, डॉ अंकित सेमवाल, विरेंद्र पंवार, त्रेपन नेगी, मनोज नौटियाल, पवन आदि थे।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज