उत्तरकाशीः धरासू में वन विभाग ने लीसा फैक्टरी सील की
- जिलाधिकारी के निर्देश पर वनविभाग ने मारा छापा
- फैक्टरी से 250 से ज्यादा अवैध लीसा के टीन बरामद
उत्तरकाशी, 16 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार देर रात्रि को वन विभाग ने धरासू स्थिति भागीरथी लीसा उद्योग फैक्टरी में 250 अवैध लीसा टीन बरामद करते फैक्टरी को सील कर दिया। इससे वन तस्करों में हड़कंप मचा गया।
जिले के नवनियुक्त डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्य भार संभालते ही एक्शन मूड में है। मामला उत्तरकाशी के धरासू बैण्ड के पास का है। जहां वन विभाग को राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। वहीं जब मामले की सूचना वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी कोट बंगला उत्तरकाशी डीपी बलूनी को दी गई तो उन्होंने जांच की बात कही और बाद में पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ उत्तरकाशी को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने शुक्रवार रात एसडीओ कन्हैया बेलवाल, रेंजर नागेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में मौके पर गए और धरासू बैण्ड स्थिति भागीरथी लीसा उद्योग फैक्टरी में छापेमारी की। इस दौरान 250 से अधिक अवैध लीसा के टीन बरामद हुए। बलूनी ने कहा कि फैक्टरी को सील किया गया है। जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल /प्रभात