बजट में मिलेगी उत्तराखंड को नई सौगात: महेन्द्र भट़्ट
देहरादून, 25 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के लिए बजट में निश्चित रूप से नया उपहार मिलेगा। यह मानना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद महेन्द्र भट्ट का।
मंगलवार को उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को मिली है। मोदी 3.0 का पहला बजट सत्र जुलाई महीने में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बजट सत्र को लेकर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहता है और उत्तराखंड को पूर्व में भी केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। इस बार के बजट सत्र में उत्तराखंड के धार्मिक साहसिक पर्यटन और यहां के मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के के साथ ही रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत मिल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल