तूफान से गिरे पेड़ के चपेट में आये स्कूटी सवार दो की मौत

 


उत्तरकाशी, 06 मई (हि.स.)। मोरी मोटर मार्ग पर हिसार बैण्ड के पास सोमवार दोपहर को तेज आंधी-तूफान में चीड़ का पेड़ गिरने से दो स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

मोरी मोटर मार्ग पर हिसर बैण्ड के पास आंधी तुफान होने से पुरोला से मोरी जा रहे स्कूटी सवार दो व्यक्तियों पर चीड़ का पेड़ गिर गया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतकों में 54 वर्षीय प्रकाश नौटियाल पुत्र रविदत्त नौटियाल, निवासी ग्राम डगोली तहसील मोरी और 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद पुत्र बन्धु, निवासी मोरी बजार तहसील मोरी शामिल हैं। मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में भेजा गया। जहां पुलिस ने पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/रामानुज