सात दिनों से लापता अवर अभियंता अमित चौहान ऋषिकेश में मिला
उत्तरकाशी, 18 मई (हि.स.)। एक सप्ताह से लापता एनएच देहरादून के अवर अभियंता अमित चौहान शनिवार को ऋषिकेश में मिल गया है। अमित के रिश्तेदारों के मुताबिक अवर अभियंता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।
अवर अभियंता की पत्नी अंजना ने बताया कि बीती 12 मई को शाम करीब पांच बजे उनके देहरादून आवास पर एक ठेकेदार आया था। वह उनके पति को अपने साथ यह कहकर ले गया कि एक घंटे बाद वापस आ जाएंगे। शाम 7:45 बजे अंजना की अपने पति अमित चौहान से अंतिम बार टेलीफोन पर बात हुई थी। उसके बाद से अमित का फोन बंद चल रहा है। 13 मई को अंजना ने ठेकेदार से टेलीफोन पर बात की।
ठेकेदार ने उन्हें बताया कि अमित को वे डुण्डा, उत्तरकाशी अपने साथ लेकर आए हैं। थोड़ी देर में फोन पर उनसे बात करा देंगे, लेकिन अंजना चौहान की अपने पति से कोई बात नहीं हो पाई है। अमित के पिता ने कोतवाली उत्तरकाशी में लापता होने की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/रामानुज