वन्य जीव अंगों की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

 




देहरादून, 24 मई (हि.स.)। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एंटी नारकोटिक्स) की कुमाऊं यूनिट ने चमोली पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चार भालुओं की पित्त की थैलियां (वजन 460 ग्राम) बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित पिछले कई वर्षों से वन्य जीव अंगों की तस्करी कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने चमोली पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से गत 23 मई को थाना थराली क्षेत्र अंतर्गत देवाल स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से दो अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह तथा मेहरबान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार भालू की पित्त बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली निकाल लेते हैं और उसको सुखाने के बाद ऊंचे दामों में बेचते हैं।

गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बलवंत सिंह (55) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बाण थाना थराली जनपद चमोली व मेहरबान सिंह (60) पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम कॉलिंग थाना थराली जनपद चमोली शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/जितेन्द्र