अभी तक उत्तराखंड में 33,512 किलोमीटर सड़कों का हुआ निर्माण: मंत्री महाराज

 


-वित्तीय वर्ष में 171 किमी मार्गों के नव निर्माण का लक्ष्य निर्धारित

-आपदा के कारण 187 बंद सड़कों में से 18 को खोला गया

देहरादून, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड बनने के पश्चात मार्च 2024 तक राज्य में कुल 33512 किलोमीटर मार्गों का निर्माण किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 171 किमी मार्गों के नव निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य में लोक निर्माण विभाग के अधीन मार्गों की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बनने के पश्चात् राज्य में मार्च 2024 तक कुल 33512 किलोमीटर मार्गों का निर्माण किया जा चुका है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 171 किमी मार्गों के नव निर्माण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक लोक निर्माण विभाग के अधीन मार्गों की लम्बाई 33683 किमी. हो जायेगी।

मंत्री महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा के दृष्टिगत वर्तमान में 187 सड़कें बंद हैं, जिसमें से 18 सड़कों को खोल दिया गया है और 151 जेसीबी मशीनें क्षतिग्रस्त मार्गों को खोलने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। क्षतिग्रस्त मार्गों को चुस्त दुरुस्त कर सड़कों के खुलने के पश्चात चारधाम यात्रा फिर से प्रारंभ कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय