उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 25 को, नोडल अधिकारी ने परखी तैयारी
Feb 23, 2024, 23:07 IST
देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। नोडल अधिकारी परीक्षा व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने 25 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ परीक्षा केंद्रों पर ससमय व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक एक परीक्षा केंद्र तथा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की अमीन के पदों पर दो परीक्षा केंद्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात