लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर, 42 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान
- चेक पोस्ट पर सीसीटीवी तो सीमाओं पर ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
एडीजी एलओ एपी अंशुमन के अनुसार 10 हजार पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 20 कंपनी सीएपीएफ मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि 40 से 42 हजार पुलिसकर्मी चुनाव में ड्यूटी करेंगे। 115 कंपनी सीएपीएफ और राज्य की 22 आर्म्ड कंपनी होगी। सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तानों से समन्वय के लिए 20 बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। 93 बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज