उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पांचों सीट पर कांग्रेस लहराएगी परचम

 


देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने लोकतंत्र के महापर्व पर शांतिपूर्वक चुनाव के लिए देवभूमि के मतदाताओं और मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा बलों को बधाई दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को पांचों लोकसभा क्षेत्रों में सफलता हासिल होगी। इससे देश में समावेशी सतत् विकास के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

कांग्रेस नेताओं ने यहां किया मतदान

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बैंक बिल्डिंग रानीखेत में मतदान किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रा. आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय छडायल सुयाल हल्द्वानी, हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री ने माजरा आईटीआई देहरादून, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र बृनाड चकराता, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने अपने गृह क्षेत्र पिथौरागढ़ में मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात