उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, नकलचियों पर कड़ी निगरानी
- पकड़े जाने पर परीक्षा से बाहर कर दिए जाएंगे नकलची
देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। इस बार इन परीक्षाओं में करीब दो लाख 11 हजार 735 परीक्षार्थी देंगे। इसके लिए परिषद ने प्रदेश भर में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 159 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। पहले दिन हाईस्कूल का हिंदुस्तानी संगीत, टंकण का तथा इंटर में हिंदी, कृषि हिन्दी का प्रश्नपत्र से परीक्षार्थियों की शुरुआत हो रही है। यह परीक्षाएं एक ही पाली में कराई जा रही है। हाईस्कूल में एक लाख 16 हजार 823 तथा इंटर में 94 हजार 912 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध, नकल मुक्त परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम-
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 16 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। नकल में पकड़े जाने वालों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। कक्ष में किसी के भी मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा केंद्रों की मदद के लिए बोर्ड मुख्यालय रामनगर में 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज