उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की प्रधानाचार्य परीक्षा की आंसर-की

 


हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जून को आयोजित कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-2) परीक्षा-2023 के स्क्रीनिंग परीक्षा के प्रश्नपत्र-सामान्य अध्ययन की लिखित परीक्षा की चारों सीरीज की आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ जारी कर दी गई है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को 20 से 26 जलाई तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 का भुगतान करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह