टनकपुर रोड वार्ड के लोगों ने जल संकट को लेकर किया प्रदर्शन

 


हल्द्वानी, 20 सितंबर (हि.स.)। हल्द्वानी के टनकपुर रोड वार्ड में शुक्रवार को लोगों ने जल संकट को लेकर जल निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवर्तमान पार्षद महेश चन्द्र के नेतृत्व में दर्जनों महिला और पुरुषों ने टनकपुर रोड वार्ड से राजपुरा वार्ड के लिए पाइप लाइन बिछाने के काम को रुकवा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आठ इंच मोटी पाइप लाइन को दूसरे वार्ड के लिए भेजा जा रहा है, जबकि उनके वार्ड में खुद पेयजल की भारी किल्लत है। मौके पर पहुंचे जल निगम के जेई का लोगों ने घेराव किया और काम ठप करा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता