(अपडेट) मसूरी कार हादसे के मृतकों की हुई शिनाख्त
देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। मसूरी के हाथीपांव रोड पर सोमवार को हरियाणा नंबर की एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। दोपहर तक पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।
मसूरी पुलिस के अनुसार हाथी पांव रोड पर खाई में गिरी कार को फायर सर्विस मसूरी, एसडीआरएफ व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और कार में सवार घायल तीन लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे।
मृतकों की पहचान विकास त्यागी (44 ) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, राजपाल (50) पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत और ओमप्रकाश उर्फ बबलू (45) पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र