(अपडेट) गौरीकुंड : मन्दाकिनी नदी में समाया वाहन, एक की मौत, 15 घायल
- पांच गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया
देहरादून/गौरीकुंड, 25 सितंबर (हि.स.)। केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड के पास बुधवार को बोलेरो वाहन राजमार्ग से गिरकर मन्दाकिनी नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 15 लोग सवार थे जिनमें एक यात्री का शव मुनकटिया में बरामद किया गया जबकि पांच गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया। घटना में दो और घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है जबकि चिकित्सकों ने अन्य लोगों को हल्की चोटें आने पर छुट्टी दे दी।
बुधवार प्रातः 9ः45 बजे चौकी गौरीकुंड पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो टैक्सी वाहन संख्या यूके 09 टीए 0266 सोनप्रयाग की तरफ से गौरीकुण्ड की ओर जाते हुए गौरीकुंड पार्किंग से तकरीबन पांच सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर खाई में नीचे मंदाकिनी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को अवगत कराते हुए तत्काल पुलिस चौकी गौरीकुंड एवं कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और सभी रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत से दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचाया गया। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। पश्चिम बंगाल के एक तीर्थयात्री का शव को रेस्क्यू टीमों ने मुनकटिया के समीप मन्दाकिनी नदी से बरामद किया।
मृतक की पहचान सुनील कुमार दास पुत्र स्वर्गीय फोनी भूषण दास,निवासी फकीर चन्द पाठक लेन बैली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्य किया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया।
वाहन में सवार यात्रियों का विवरण-
1. पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
2. आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 1 वर्ष
3. महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
4. सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
5. विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 22 वर्ष
6. पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 29 वर्ष
7. मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 68 वर्ष
8. दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 15 वर्ष
9. सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 40 वर्ष
10. सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 58 वर्ष
11. मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 58 वर्ष
12. सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 40 वर्ष
13. राजेश निवासी दिल्ली उम्र 50 वर्ष) (चालक)
14. देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष
मृतक-
1- सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 68 वर्ष
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार