शारदा बैराज से अज्ञात शव बरामद
Jun 27, 2024, 13:12 IST
टनकपुर (चम्पावत), 27 जून (हि.स.)। टनकपुर में शारदा बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ ने शव को जिला पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार टनकपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि शारदा बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को बैराज से बाहर निकाला। इसके बाद एसडीआरएफ ने शव को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/वीरेन्द्र