विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोगों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
गोपेश्वर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में सोमवार को नगर पंचायत की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आम जनमानस को केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोपेश्वर की निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का उद्देश्य गांव में अंतिम छोर में बैठे विकास कार्यों से वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि हमारे समाज में कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित न रहे।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा उज्ज्वला गैस, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं गौरा कन्या धन योजना विकलांग प्रमाण पत्र, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान मृदा हेल्थ कार्ड, सौभाग्य योजना आदि सरकार की ओर से चलायी जा रही है जिसका जनता को लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान इण्डिया गैस ने पांच और भारत गैस एजेंसी ने चार लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये।
इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, मोहन सिंह नेगी, अनिल सिंह, फार्मासिस्ट आशीष रावत, समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, डा, आशिफ अल्वी, डॉ. गरिमा, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, चन्द्रकला तिवारी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज