चम्पावत : 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत जिले से एकत्र पवित्र मिट्ठी व चावल देहरादून को किए रवाना

 




चम्पावत 26 अक्टूबर (हि.स.) ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गुरुवार को गौरलचोड़ मैदान में कार्यक्रम का आयोजन कर जिले की सभी 313 ग्राम पंचायतों व चारों नगर निकाय क्षेत्रों से एकत्रित पवित्र मिट्टी एवं चावल के कुल 8 कलशों को वाहन के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून को रवाना किया गया।

देहरादून से पूरे प्रदेश से एकत्रित पवित्र मिट्टी व चावल को देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ ले जाया जाएगा। इससे पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीदों, देश के बलिदानियों, वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि यह एक बड़ा ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान अर्थात माटी को नमन वीरों को वंदन। इस अभियान के अंतर्गत हमारे देश की आजादी दिलाने में अपनी शहादत देने वाले व वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत देशभर में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम जिले के ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड तक आयोजित किए गए।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, क्षेत्र प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, श्याम नारायण पांडेय ने वीर शहीदों, देश के बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान जो पूरे देश में चलाया गया है।कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज