लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों पर निकाली भर्ती
Mar 5, 2024, 18:13 IST
हरिद्वार, 05 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रिक्त 14 रिक्तियों पर सीधी भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी शैक्षिक अर्हता के आधार पर मंगलवार से 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन से पूर्व आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर प्रसारित विवरण की जानकारी ले सकते हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज