कुमाऊं विवि महिला फुटबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित

 


देहरादून, 20 जनवरी (हि.स.)। डीएसबी परिसर के तत्वावधान में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय महिला फुटबॉल टीम के चयन के लिए मंगलवार को ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर,पीएनजी कॉलेज रामनगर और डीएसबी परिसर नैनीताल की छात्राओं ने भाग लिया।

ट्रायल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डीएस रावत ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और उन्हें अनुशासन,मेहनत एवं लगन के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम को आगामी नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभागाध्यक्ष ललित तिवारी और डॉ.संतोष कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ी आगामी माह पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित नॉर्थ ज़ोन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ट्रायल में पूर्व सन्तोष ट्रॉफी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह फरसवान,डॉ.सुरेन्द्र सिंह,डॉ.राजेश कुमार,डॉ. अजय सिंह,डॉ.लोकेश पांडे,नवीन चंद्र जोशी और अन्य खेलप्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया।

-

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी