जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन ने आज आर्य नगर कनखल मार्ग स्थित योगधाम में रह रहे जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म टोपी, सॉक्स और जूते वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विनीता सिकोरिया ने कहा कि फाउंडेशन का संकल्प है कि कोई भी बच्चा सर्दी के कारण परेशान न हो। हम जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस प्रयास से बच्चों को न सिर्फ शारीरिक सुरक्षा मिली, बल्कि उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास भी झलका। इस अवसर पर बच्चों को खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की गई।
इस मौके पर प्रीति आहूजा, निधि अग्रवाल, निधि चावला,संगीता आहूजा और रुचि तनेजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला