त्रिवेन्द्र रावत के सोशल मीडिया इंचार्ज सुबोध भंडारी के पिता पंचतत्व में विलीन
हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सोशल मीडिया इंचार्ज सुबोध सिंह भंडारी के पिता कुंवर सिंह भंडारी का आज खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर वैदिक विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे प्रमोद भण्डारी ने दी।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर पहुंचे और कुंवर सिंह भंडारी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, पृथ्वीराज चौहान, वीरेन्द्र रावत, दर्शन सिंह रावत, नवीन चौहान, मनोज रावत, तरुण चौहान, नवनीत पंवार, विकास तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज