विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव में पहुंचे टूर ऑपरेटर्स को करवा फेम टूर
उत्तरकाशी, 15 जनवरी (हि.स.)। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे टूर ऑपरेटर्स को पर्यटन विभाग ने फेम टूर (परिचयत्मक भ्रमण) का आयोजन किया है। उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरूवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने टूर ऑपरेटर्स के समूह मुखवा और खरसाली के फेम टूर पर भेजे गए हैं।
बता दें कि उत्तरकाशी मैं बुधवार को शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें देश प्रतिष्ठित एसोसिएशन का टूर डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया तथा एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ए टी ओ ए आई के देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 से अधिक टूर ऑपरेटर और उत्तराखंड के भी लगभग 50 से अधिक टूर ऑपरेटर्स द्वारा प्रतिभा किया गया।
इसके साथ ही उत्तरकाशी जनपद के 150 से अधिक होटल व्यवसाययों, होम स्टे चालकों,ट्रैकिंग एजेंसी स्वामियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। 15 जनवरी को इन टूर ऑपरेटर्स को जनपद उत्तरकाशी के समृद्ध पर्यटन से रूबरू कराने के लिए उनके लिए यह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टूर ऑपरेटर्स ने मुखवा, हर्षिल, भैरव घाटी नेलांग, खरसाली यमुना मंदिर, खरसाली शनि मंदिर और सोमेश्वर मंदिर आदि स्थानों पर देव दर्शन के साथ-साथ उत्तरकाशी क प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन किए किए।
जिला अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया की इन फेम टूर का आयोजन करने के का उद्देश्य यह है की उत्तरकाशी में पर्यटन को 12 महीने के पर्यटन स्थल के रूप में में तब्दील किया जाए जिससे कि यहां के निवासियों को 12 महीने रोजगार मिले और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिले।
एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष वेद खन्ना भी मुखवा और हर्षिल के फेम टूर पर गए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से रंग लाएगी और आने वाले समय में टूर ऑपरेटर के माध्यम से इन स्थानों का व्यापक प्रचार प्रसार देश भर के पर्यटकों के बीच किया जाएगा।
देशभर से पधारे इन आगंतुकों ने जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन के प्रति अपना आभार और धन्यवाद प्रकट किया और यह विश्वास दिलाया गया की भविष्य में उनका यह संबंध और अधिक मजबूत होगा और स्थाई रूप से अपनी निरंतरता बनाए रखने में सफल रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल