इंडोर खेलों का शुभारंभ, शतरंज में कृष्णा चावला और समता शर्मा विजेता

 


हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)।

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में मंगलवार से इंडोर खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन शतरंज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शतरंज में कृष्णा चावला और समता शर्मा विजेता बने।

उद्घाटन करते हुए प्राचार्य और उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन इंडोर गेम्स के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और छात्रों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रतियोगिता के परिणाम में छात्र वर्ग में कृष्णा चावला (बीकॉम षष्ठ सेमेस्टर) ने सेमीफाइनल में सुफियान को हराकर फाइनल में आर्यन बक्शी (एमकॉम सेकंड सेमेस्टर) को हराकर चैंपियनशिप हासिल की। छात्रा वर्ग में समता शर्मा (बीकॉम चौथे सेमेस्टर) ने कशिश ठाकुर (बीकॉम षष्ठ सेमेस्टर) को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।

इस अवसर पर मुख्य खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. मनोज सोही, प्रशिक्षक भारत भूषण, मोहनचंद पांडेय, दिव्यांश शर्मा, डॉ. हरिश्चंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला