मकर संक्रांति स्नान: मेला क्षेत्र 08 जोन व 22 सेक्टरों में किया विभक्त
हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मकर संक्रांति पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ किया।
साल के पहले स्नान का विशेष महत्व होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी ने फोर्स को मानसिक व शारीरिक तौर पर तैयार रहते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मेला क्षेत्र को 08 जोन व 22 सेक्टरों में विभक्त कर जोनल व नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया।
प्रभारी बीडीएस को ब्रीफिंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने एवं 24 घंटे एंटी सबोटाज करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रख समय-समय पर उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व मेला कंट्रोल को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी को लापरवाही न बरतने, मनसा देवी, चंडी देवी में भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने को कहा। घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमों को सतर्क रहने, हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाये जाने, स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की टीमों द्वारा घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस की सतर्कता, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर एसपी देहात सहित पुलिस व प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला