हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर सात घंटे रेल यातायात रहा बाधित
हरिद्वार, 08 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार में काली मंदिर सुरंग और भीमगोड़ा कुंड के बीच रेलवे ब्रिज-39 की मरम्मत के चलते सोमवार को हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक को सुबह 9:30 बजे से सात घंटे के लिए बंद रखा गया।
रेलवे ने उम्मीद जताई है कि भीमगोडा-काली मंदिर के निकट बारिश के दौरान बार-बार आने वाले मलबे से रेल याता यात बाधित होने की समस्या से अब मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि 7 घंटे की अवधि के दौरान इस सेक्शन पर आठ ट्रेनें निरस्त रहीं और कुल मिलाकर 43 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। जिसके कारण यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ी।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इसी वर्ष आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए इस ब्रिज पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम हुआ, इसी के चलते रेल संचालन के साथ हर की पैड़ी से भूपत वाला मार्ग को भी बंद करना पड़ा। क्योंकि इस मार्ग पर ब्रिज की मरम्मत के लिए रेलवे की भारी मशीनरी व अन्य सामग्री रखी गई। इस वजह से हर की पैड़ी, भीमगोडा, खड़खड़ी, सुखी नदी और भूपत वाला जाने वाले लोगों को 3 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला