मेडिकल काॅलेज में रैगिंग मामले की जांच रिपोर्ट आने तक आराेपितों को डिबार करने के आदेश
दोषियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने: डाॅ धन सिंह रावत
देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग मामले को विभाग ने गंभीरता सेलिया है। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूरे मामले कीजांच करने और आराेपित छात्राें काे जांच रिपाेर्ट आने तक डिबार करने के आदेश दिए हैं।
रविवार काे मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक जारी बयान जारी कहा कि दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मंत्री डॉ रावत ने कालेज की प्राचार्या को निर्देशित किया कि प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों, परिस्थितियों एवं आरोपों की गहन जांच की जाए। आवश्यकता पड़ने पर अन्य छात्रों एवं संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ करने को कहा गया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई हो जो भविष्य के लिए नजीर बने। मंत्री ने जांच रिपोर्ट आने तक आरोपित छात्रों को डिबार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने रैगिंग जैसी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऐसी घटनाएं संस्थागत अनुशासन और व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप रैगिंग की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो।
दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि विभागीय मंत्री के निर्देशों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज में गठित एंटी-रैगिंग कमेटी ने जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर आरोपी छात्रों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट शीघ्र ही संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय