राजनीतिक पार्टियां पंजाबी समुदाय को समुचित प्रतिनिधित्व दें : नरेश सेठ

 


हरिद्वार, 20 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की 54 वीं बैठक अटल बिहारी वाजपेयी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में राजनीतिक पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाबियों को विशेष राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। पंजाबी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राष्ट्रीय स्तर पर पंजाबी सनातन आयोग गठित किए जाने की मांग करेगा। बैठक में 24 राज्यों के पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के वृत्त प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक वीके कपूर और राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सेठ ने कहा कि देश की मजबूती के लिए पंजाबी समुदाय ने हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान किया है। आज देश की आबादी में पांच प्रतिशत पंजाबी समुदाय के लोग हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियों की उपेक्षा के चलते सामाजिक रूप से मुख्य धारा से बाहर है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पंजाबी समाज की समस्याएं उन्हें बताएंगे।

उत्तरांचल पंजाबी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा उत्तराखंड बनने के उपरांत सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय के विधायक को मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा पंजाबी विधायक को मंत्रिमंडल में सम्मिलित ना किया जाना पंजाबी समुदाय के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा महासंघ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उत्तराखंड मंत्रिमंडल में पंजाबी विधायक को सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाएगा।

बैठक में उत्तराखंड पंजाबी सहायक सभा के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पंजाबी समुदाय ने हमेशा सनातन धर्म व हिंदुत्व को सुगठित करने का काम किया है। उन्होंने कहा सनातन की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाबी सनातन आयोग का गठन किया जाना चाहिए ताकि पंजाबी समुदाय का विकास और समस्याओं का निदान हो सके।

राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की 54 वीं बैठक में सुश्री राधिका नागरथ, सुभाष सरीन, रमेश भटेजा, पूजा नंदा ,पंकज नंदा , जगदीश विरमानी, उद्योगपति हिमेश कपूर, अविनाश ओहरी ,प्रमोद जोहर, जोगिंदर तनेजा, राजकुमार सुनेजा आदि ने भी विचार रखे।/रामानुज