हरिद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से हटाया गया अतिक्रमण

 


हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से अतिक्रमण हटाया। अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग और यूनीपोल को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग कर 12 यूनीपोल और 10 बड़े होर्डिंग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने हटा दिया।

सड़क किनारे फल, सब्जी और कपड़े बेचने वालों को भी हटाया गया। एनएचएआई अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग और यूनीपोल हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही, कोहरे के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा उपायों के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम द्वारा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला