नैनीताल विंटर कार्निवाल में दिखा कला और संस्कृति का संगम

 


नैनीताल, 23 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल विंटर कार्निवाल का मंगलवार को औपचारिक शुभारंभ हो गया। कला, संस्कृति और परंपराओं के अद्भुत संगम के साथ कार्निवाल का शोभायात्रा निकली।

स्थानीय विधायक सरिता आर्या और अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखाकर कार्निवाल का शुभारंभ किया। कार्निवाल तल्लीताल डांठ से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए फ्लैट्स मैदान मल्लीताल तक निकली।

कार्निवाल में पारंपरिक लोककला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने देश-विदेश से आए पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकी में सोर घाटी पिथौरागढ़ के लखिया भूत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने अपनी जीवंतता और पारंपरिक स्वरूप से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। साथ ही बाबा दीप सिंह के गतका ग्रुप ने साहसिक करतबों से दर्शकों में रोमांच भर दिया। अनुशासन, परंपरा और शौर्य से जुड़ी इस प्रस्तुति को लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

वहीं रं कल्याण संस्था हल्द्वानी के सदस्यों ने रं यानी भोटिया संस्कृति व तिब्बती कम्युनिटी नैनीताल की ओर से सीमावर्ती तिब्बती संस्कृति की मनोहारी झलक भी देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्निवाल को विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत प्रतीक बना दिया।

झांकी के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बैंड की सुमधुर धुनों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इसके पश्चात नैनी झील में पाल एवं चप्पूदार नौकाओं की सुंदर व मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गयी, जिसे दर्शकों ने उत्साहपूर्वक देखा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद शाह, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पर्यटक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी