शीतकालीन में भी जारी रहेगी पढ़ाई, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएं

 


नैनीताल, 31 दिसंबर (हि.स.)।शीतकालीन के दौरान भी विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रहेगी। बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि वे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें और पाठ्यक्रम को समय पर दोहरा सकें।

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जनपद नैनीताल शाखा ने शीतकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने का संकल्प लिया है। इस प्रस्ताव को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविन्द राम जायसवाल की सशर्त स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके बाद हल्द्वानी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

संघ की ओर से बताया गया कि शीतावकाश के कारण अध्ययन में आने वाले व्यवधान को दूर करने और कमजोर व जरूरतमंद विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसके तहत दो जनवरी 2026 से तेरह जनवरी 2026 तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह शिक्षण कार्य पूरी तरह निःशुल्क होगा और शिक्षकों को इसके लिए किसी प्रकार का मानदेय, प्रतिकर अवकाश या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। साथ ही विद्यालय परिसर की सुरक्षा और किसी भी क्षति की जिम्मेदारी संघ की होगी।

आदेश के अनुसार शिक्षण कार्य पूरी तरह अनुशासन और पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाएगा। कक्षाओं की समय-सारिणी, नामित शिक्षकों और विद्यार्थियों का पूरा विवरण पूर्व में उपलब्ध कराया जाएगा और सभी शिक्षक प्रधानाचार्या के निर्देशन में ही शिक्षण कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की संगठनात्मक गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस प्रयास को छात्रहित में सराहनीय बताते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को इस निःशुल्क शिक्षण अवसर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। यह पहल न केवल शिक्षकों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है।

शीतावकाश में मिलने वाला यह मार्गदर्शन बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है और विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच नई उम्मीद जगाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी