रांसी स्टेडियम पौड़ी में सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी शुरू

 

पौड़ी गढ़वाल, 15 जनवरी (हि.स.)। खेल महाकुंभ के तहत सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी का गुरुवार को रांसी स्टेडियम, पौड़ी में उत्साहपूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने ट्रॉफी का उद्घाटन करते हुए 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से अनुशासन, समर्पण और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता का मजबूत जरिया बन चुका है। खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।

विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी जैसे आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाते हैं। राज्य सरकार खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चैम्पियनशिप में पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर, श्रीनगर, पौड़ी, चैबटटाखाल, लैन्सडाउन, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग की केदारनाथ व रुद्रप्रयाग, टिहरी की देवप्रयाग व नरेंद्रनगर तथा नैनीताल की रामनगर विधानसभा सहित कुल 11 विधानसभाओं के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-19 आयुवर्ग के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, रस्साकस्सी, मलखंब, गोली (कंचा), पिट्टू और मुर्गा झपट जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 15 से 30 जनवरी 2026 तक चलेगी।

जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 800, द्वितीय को 600 और तृतीय को 400 की धनराशि के साथ प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी के विजेता खिलाड़ी आगे चलकर मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे।

प्रतियोगिता के तहत 5000 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग में केदारनाथ के शाहिल प्रथम, नरेंद्रनगर के हरीश द्वितीय और श्रीनगर के भास्कर रावत तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग में केदारनाथ के आयुष ने पहला स्थान हासिल किया, लैन्सडाउन के आयुष दूसरे और देवप्रयाग के आशीष चौहान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 600 मीटर दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग में लैन्सडाउन के कृष्णा प्रथम, श्रीनगर के प्रकाश नेगी द्वितीय और रुद्रप्रयाग के केशव तृतीय रहे।

इसके अलावा गोला फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में श्रीनगर के बाबी प्रथम व गौरव द्वितीय और रुद्रप्रयाग के समीर तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ अंडर-14 बालक वर्ग में श्रीनगर के नूर अहमद प्रथम, देवप्रयाग के आशीष द्वितीय और नरेंद्रनगर के अनिरुद्ध तृतीय रहे।

गोला फेंक अंडर-14 बालक वर्ग में पौड़ी के आशुतोष राणा प्रथम, देवप्रयाग के सूरजलाल द्वितीय और चौबटटाखाल के सूर्यांश तृतीय रहे। इस मौके पर डॉ शेखर सिंह, नरेश रावत भगवान गुसाई दिनेश चौहान अजय असवाल संजय लिंगवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह