मंत्री गणेश जोशी ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

 




काशीपुर, 13 जनवरी (हि. स.)। उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र स्थित पैगा गांव पहुंचकर आत्महत्या करने वाले किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर मंत्री जोशी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की जाए।

मंत्री जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं तथा स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसान परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।

इस दौरान मृतक किसान के भाई परविंदर सिंह, पिता तेजा सिंह, हरजीत सिंह, एसपी काशीपुर स्वप्न किशोर सिंह, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप, एसडीएम बाजपुर डॉ. अमृता शर्मा, ओबीसी मोर्चा महामंत्री रविपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार