स्वच्छता समिति कूड़ा निस्तारण पर सख़्त, अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी

 


उत्तरकाशी, 10 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका परिषद बाडाहाट में हाल ही में गठित स्वच्छता समिति की प्रथम बैठक पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्य अमरीकन पुरी (सभासद, वार्ड नं. 2) सुषमा डंगवाल उपस्थित रहीं।

बैठक में तांबाखानी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और लिगेसी वेस्ट प्रबंधन कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।

कूड़ा निस्तारण एवं लिगेसी वेस्ट पर कार्यरत दोनों फर्मों को समिति द्वारा सख़्त एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। समिति ने निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से कूड़ा निस्तारण कार्य में तेजी लाई जाए, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था को नियमित एवं प्रभावी बनाया जाए तथा तांबाखानी क्षेत्र से समस्त लिगेसी वेस्ट को शीघ्रातिशीघ्र हटाया जाए।

स्वच्छता समिति द्वारा नगरपालिका प्रशासन को भी कड़ी चेतावनी दी गई कि कूड़ा प्रबंधन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। समिति ने स्पष्ट किया कि जो फर्म समयबद्ध, जिम्मेदारीपूर्वक एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करेगी अथवा लापरवाही बरतेगी, उसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त समिति द्वारा यह भी सख़्त निर्देश जारी किए गए कि स्वच्छता समिति की अनुमति एवं संज्ञान में लाए बिना कूड़ा निस्तारण से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुबंधीय अथवा भुगतान संबंधी कार्यवाही नहीं की जाएगी। सभी निर्णय एवं भुगतान प्रक्रिया समिति की स्वीकृति के उपरांत ही की जाएगी।

समिति ने निर्णय लिया कि स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि अत्यावश्यक परिस्थितियों अथवा महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए आवश्यकता अनुसार इससे पूर्व भी बैठक बुलाई जा सकती है।

स्वच्छता समिति का प्रमुख लक्ष्य तांबाखानी कूड़ा निस्तारण स्थल से संपूर्ण लिगेसी वेस्ट को हटाना एवं नगर क्षेत्र में प्रभावी, पारदर्शी एवं स्थायी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करना है। समिति ने स्पष्ट किया कि नगर की स्वच्छता, जन-स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कठोर निर्णय लेने एवं सख़्त कार्रवाई करने से समिति पीछे नहीं हटेगी।

बैठक में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालनी चित्राण, सफाई निरीक्षक कुसुम राणा, विभागीय इंजीनियर सुशांत बिष्ट, टी आई जितेंद्र गुसाईं सहित कूड़ा निस्तारण कार्य में संलग्न फर्मों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल