सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्रिंसी पांडे का बाल वैज्ञानिक के लिए हुआ चयन

 






-राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन

-सरस्वती विद्या मंदिर हर क्षेत्र में लहरा रहे हैं परचम

जोशीमठ, 23 दिसंबर (हि.स.)। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र का उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिक के लिए चयन हुआ है। यह राज्य स्तरीय कांग्रेस का आयोजन विज्ञान धाम, देहरादून में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 किया जा रहा है।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ की दो बाल वैज्ञानिक प्रिंसी पांडे और स्नेहलता पंवार अपनी अपनी परियोजनाओं के साथ राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग किया। विद्यालय की बाल वैज्ञानिक प्रिंसी पांडे अपनी परियोजना के साथ राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुईं। यह विद्यालय ही नहीं सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और जनपद चमोली के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

खेलों के में क्षेत्र में भी विद्यालय के छात्र छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ टेबल टेनिस अंडर 14 में विद्यालय की तीन छात्राएं खुशी नेगी, दिया सैनी व अंशिका नेगी ने जनपद चमोली के लिए तीन सिल्वर मेडल जीते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला, प्रबंधक हरेंद्र पवार, अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरूवाण ने विद्यालय के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के आचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। विद्यालय सीमांत क्षेत्र में अनेक उपलब्धि हासिल करके क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज